5 साल में 194 एजुकेशन स्टार्टअप्स में 1.8 बिलियन डॉलर का निवेश, ऑनलाइन एजुकेशन का बढ़ा दायरा

इंक42 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2014 से 2019 के बीच ऑनलाइन एजुकेशन से जुड़े 194 स्टार्टअप्स में कुल 1.8 बिलियन डॉलर का निवेश किया गया है। बायजूस, अड्‌डा247, नो पेपर फॉर्म्स और मैरिट नेशन जैसे ई-लर्निंग स्टार्टअप्स की कम अवधि में सफलता यह बताती है कि भारतीय स्टूडेंट्स भी अब शिक्षा के नए तरीकों को अपना रहे हैं। ऑनलाइन लर्निंग के कई तरीके इस समय उपलब्ध हैं, जिनमें गवर्नमेंट, नॉन-गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशन्स द्वारा उपलब्ध कराई जा रही ऑनलाइन एजुकेशन के साथ ही बड़ी संख्या में ऐप भी डेवलप किए जा रहे हैं। यही नहीं, भारत सरकार ने भी अब इस दिशा में अपने कदम बढ़ा दिए हैं।