वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2020-21 का बजट पेश करते हुए बताया कि देश के टॉप 100 इंस्टीट्यूट्स उन छात्रों के लिए डिग्री स्तर का एक ऑनलाइन प्रोग्राम शुरू करेंगे जो समाज के वंचित तबके से संबंध रखते हैं। और जिनकी उच्च शिक्षा तक पहुंच नहीं है। इसके पहले मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट (एमएचआरडी) ने स्वयं पोर्टल की शुरुआत भी है, जिसके जरिए स्टूडेंट्स विभिन्न विषयों के सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। हालांकि लगातार बढ़ती ऑनलाइन एजुकेशन ने इसे बाजार के रूप में भी डेवलप किया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ई-लर्निंग का फायदा सिर्फ उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जो इसके लिए मोटी फीस भर सकते हैं? जवाब है नहीं। ऐसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स हैं, जो मुफ्त में बेहतरीन ऑनलाइन एजुकेशन उपलब्ध करा रहे हैं। आज यहां उन मोबाइल एप्स के बारे में बता रही हैं एजुकेशन एक्सपर्ट निशा वाधवानी, जिनके जरिए स्टूडेंट्स मुफ्त में ई-लर्निंग का लाभ ले सकते हैं।
मुफ्त में ई-लर्निंग का पाएं लाभ